दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जला

रटौल बस स्टैंड के पास दुकान में आग लगने से सैनेटरी फर्नीचर इलेक्ट्रानिक समेत करीब 50 लाख रुपये का सामान जल गया। फायरकर्मियों ने मशक्कत से आग बुझाई। पीड़ित ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल गांव निवासी सलीम पुत्र अहमद की बस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:11 PM (IST)
दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जला
दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जला

बागपत, टीम जागरण। रटौल बस स्टैंड के पास दुकान में आग लगने से सैनेटरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक समेत करीब 50 लाख रुपये का सामान जल गया। फायरकर्मियों ने मशक्कत से आग बुझाई। पीड़ित ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल गांव निवासी सलीम पुत्र अहमद की बस स्टैंड के पास फेब्रिकेशन के नाम से दुकान है। दुकान पर पेंट, फर्नीचर, सैनेटरी और इलेक्ट्रानिक का सामान बेचा जाता है। बुधवार देर रात दुकान में आग लगने की सूचना पड़ोसी ने उन्हें फोन पर दी। पता लगते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और फायरकर्मियों को बुलाया। कर्मचारियों ने काफी मशक्कत कर आग को बुझाया, लेकिन तीन मंजिला दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। दो गाड़ी पानी के साथ ग्रामीण ने भी आग बुझाने में मदद की। पीड़ित के मुताबिक आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ आग लगाने की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आग से मकान में हजारों का नुकसान

पूरनपुर नवादा गांव निवासी सुरेश कश्यप पुत्र आसेराम स्वजन के साथ खेत पर मजदूरी करता है। रोजाना की भांति स्वजन खेत पर जा रहे थे। तभी अचानक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। स्वजन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने पानी आदि डालकर आग को बुझाया। मकान में हजारों रुपये, चारपाई, रजाई, टीवी, मेज, अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी