प्रतियोगिता में मवीकलां की बालिकाओं का दबदबा

फजलपुर के शांति देवी कन्या इंटर कालेज परिसर में शनिवार को दो दिवसीय तृतीय हरबंशलाल मैमोरियल बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश चंद व उपाध्यक्ष सुरेश चंद ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 09:49 PM (IST)
प्रतियोगिता में मवीकलां की बालिकाओं का दबदबा
प्रतियोगिता में मवीकलां की बालिकाओं का दबदबा

बागपत, जेएनएन। फजलपुर के शांति देवी कन्या इंटर कालेज परिसर में शनिवार को दो दिवसीय तृतीय हरबंशलाल मेमोरियल बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश चंद व उपाध्यक्ष सुरेश चंद ने किया। कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन मुकाबले में आर्य विद्यालय इंटर कालेज तेड़ा की टीम ने सर्व हितकारी इंटर कालेज मवीकलां की टीम को 38-21 के अंतर से हराया। दूसरे मुकाबले में गांवड़ी के अंतर सिंह जूनियर हाई स्कूल की टीम ने एमजेएम स्कूल जिवाना की टीम को एकतरफा 63-30 से हराया। लंबी कूद स्पर्धा में संगीता गांवड़ी प्रथम, आंचल मवीकला द्वितीय तथा स्वीटी जिवाना व शिवानी मवीकलां संयुक्त रुप से तृतीय रही। डिस्कस थ्रो स्पर्धा में मवीकलां की प्रीति सहरावत प्रथम, निशा फजलपुर द्वितीय, निधि फजलपुर तृतीय रही। गोला फेंक स्पर्धा में निशा फजलपुर प्रथम, प्रीति सहरावत मवीकलां द्वितीय व निधि फजलपुर तृतीय रही। प्रतियोगिता की कबड्डी स्पर्धा का फाइनल व शेष एथलेटिक्स स्पर्धाएं शनिवार को होंगी। गिरवर सिंह व वेद प्रकाश रेफरी रहे। नरेश वर्मा, प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह, सपना शर्मा, मास्टर जयभगवान, विनोद आर्य, राजवीर आर्य, रामनिवास, आचार्य धर्मवीर, सर्वेंद्र भारद्वाज,संतोष वर्मा, नगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी