गेहूं व सरसों की पैदावार बढ़ाने की दी जानकारी

राजकीय कृषि बीज भंडार छपरौली पर आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को गेहूं की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 09:25 PM (IST)
गेहूं व सरसों की पैदावार बढ़ाने की दी जानकारी
गेहूं व सरसों की पैदावार बढ़ाने की दी जानकारी

बागपत, जेएनएन। राजकीय कृषि बीज भंडार छपरौली पर आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को गेहूं की अगेती और पछेती फसल की सिचाई और सरसों में रोगों की रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई।

एडीओ कृषि महेश कुमार ने किसानों को आइसीडीपी (एकीकृत धन्य विकास कार्यक्रम) योजना अंतर्गत गेहूं व सरसों की फसल के बारे में सविस्तार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान समय से बोए गेहूं में दूसरी एवं देरी से बोए गेहूं में 22 से 25 दिन बाद प्रथम सिचाई अवश्य करें। देर से बोए गए गेहूं की पहली सिचाई के बाद बाली निकलते समय और दाना बनते समय खेत में पर्याप्त नमी होनी जरूरी है। ऐसा न होने पर फसल पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा सरसों में चेंपा अथवा माहू की रोकथाम हेतु इमिडाक्लोप्रिड दो एमएल प्रति लीटर की दर से मिलाकर छिड़काव करें। गोष्ठी में आस-पास के गांवों से काफी किसान मौजूद रहे। किसान कल्याण मेला छह से

विकासखंड छपरौली पर छह जनवरी को किसान कल्याण मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में गन्ना विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बैंक मैनेजर तथा जनपद के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। मेले में सभी विभागों के स्टाल लगाकर विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रमाला चीनी मिल रहेगी बंद

सहकारी चीनी मिल रमाला के प्रधान प्रबंधक आरबी राम ने बताया कि चीनी मिल में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके कारण मंगलवार सुबह सात बजे चीनी मिल को बंद कर सफाई कराई जाएगी। मिल की टरबाइन, वायलर, वालिग हाउस, गन्ना चैन आदि को दुरूस्त किया जाएगा। बुधवार के लिए इंडेट जारी कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि मिल में साफ गन्ना लाकर मिल की रिकवरी बढ़ाने में सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी