खेत से लौट रहे किसान की हादसे में मौत

ग्राम सरूरपुर निवासी किसान राजेंद्र सिंह (45 वर्ष) अविवाहित थे। वह गत 28 मार्च की शाम भैंसा-बुग्गी से खेत से लौट रहे थे। गांव में ही पुलिस चौकी के निकट पहुंचने पर वहां से तेज गति से गुजर रहे ट्रक ने भैंसा-बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में किसान राजेंद्र सिंह और भैंसे की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 12:13 AM (IST)
खेत से लौट रहे किसान की हादसे में मौत
खेत से लौट रहे किसान की हादसे में मौत

बागपत, जागरण टीम। ग्राम सरूरपुर निवासी किसान राजेंद्र सिंह (45 वर्ष) अविवाहित थे। वह गत 28 मार्च की शाम भैंसा-बुग्गी से खेत से लौट रहे थे। गांव में ही पुलिस चौकी के निकट पहुंचने पर वहां से तेज गति से गुजर रहे ट्रक ने भैंसा-बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में किसान राजेंद्र सिंह और भैंसे की मौत हो गई। आरोपित चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद किसान के शव की अंत्येष्टि की गई। सरूरपुर चौकी इंचार्ज सचिन कुमार का कहना है कि हादसा करने वाले वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। तालाब में डूबने से युवक की मौत

संवाद सूत्र, छपरौली : चौबली गांव में रंगों के त्योहार पर रविवार को चार युवक गांव के तालाब में नहाने गए थे। दोपहर बाद नहाने के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया। ग्रामीणों ने युवक को काफी तलाश किया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश कराई गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों को 20 वर्षीय कुलदीप पुत्र सुरेशपाल का शव मिल गया। पुलिस ने कुलदीप के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुलदीप अविवाहित था। कुलदीप की मौत के बाद गांव में मातम छा गया।

एसओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि चौबली गांव में तालाब में नहाते समय एक युवक डूब गया था। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मोबाइल टावर हटवाने की मांग

बागपत : पुरा महादेव गांव के लोगों ने मंगलवार को बस्ती के बीच में लगाए जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। एसडीएम से टावर को हटवाने की मांग की है। सुरेश देवी, अंकुर मलिक, ओमवीर, ब्रहमपाल, विपिन, हरबीर सिंह, तेजबीर, देवेंद्र मलिक, हरबीर आदि मौजूद रहे। -जासं

chat bot
आपका साथी