ईपीई पर दरारें बन सकती है हादसों का सबब

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर के बीच मार्ग जगह जगह आई दरारों संग धंसा होने से हादसों का कारण बन सकता है। वाहन चालकों ने एनएचएआइ अधिकारियों से दरारों के साथ धंसे मार्ग को ठीक कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:18 PM (IST)
ईपीई पर दरारें बन सकती है हादसों का सबब
ईपीई पर दरारें बन सकती है हादसों का सबब

बागपत, जेएनएन। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर के बीच मार्ग जगह जगह आई दरारों संग धंसा होने से हादसों का कारण बन सकता है। वाहन चालकों ने एनएचएआइ अधिकारियों से दरारों के साथ धंसे मार्ग को ठीक कराने की मांग की है।

हजारों करोड़ की लागत से 130 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ था। लागत के सापेक्ष कोई भी सुविधा चालकों के अनुसार उन्हें नहीं मिल पा रही है। चालक राजपाल, दीपक, संजय, प्रमोद, कपिल और सद्दाम आदि का कहना है कि अब मार्ग कई स्थान पर एक दो इंच धंसा है। दरारें भी आ चुकी हैं। दरार से टायर फटने व धंसने से तेज रफ्तार वाहन के पलटने का डर रहता है। कई वाहन दरारों से दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। वाहन चालकों से दरार और धंसे स्थान को ठीक कराने की मांग की है। एसडीएम अजय कुमार का कहना है कि संबंध में एनएचएआइ अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।

chat bot
आपका साथी