ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सेना के हेलीकॉप्‍टर की इमरजेंसी लैंडिंग Baghpat News

गाजियाबाद के हिंडन से उड़ान भरकर चंडीगढ़ जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर के तकनीकी खामी के कारण रटौल के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उतारना पड़ा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 10:35 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 10:35 AM (IST)
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सेना के हेलीकॉप्‍टर की इमरजेंसी लैंडिंग Baghpat News
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सेना के हेलीकॉप्‍टर की इमरजेंसी लैंडिंग Baghpat News

बागपत, जेएनएन। गाजियाबाद के हिंडन से उड़ान भरकर चंडीगढ़ जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर को गुरुवार की सुबह तकनीकी खामी के कारण रटौल के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उतारना पड़ा। मौके पर पहुंची मैकेनिकों की टीम ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट ठीक किया तो हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन की कमांडो टीम संग स्थानीय और हिंडन पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मौके पर जुटी भीड़

गुरुवार सुबह हिंडन एयरबेस से टू सीटर हेलीकॉप्टर ने चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर में पायलेट स्क्वार्डन लीडर अमित यादव व सह पायलेट फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेएस पांडेय थे। अभी हेलीकॉप्टर ने गाजियाबाद की सीमा पार कर बागपत में रटौल के पास पहुंचा था कि कोई तकनीकी कमी आ गई। पायलेट ने अधिकारियों को अवगत कराकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर को उतराता देखकर खेत पर मौजूद किसान व वाहन चालकों की भीड़ जुट गई। पता लगने पर चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन से स्क्वार्डन लीडर संदीप झाझरिया कमांडो टीम संग पहुंचे। कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस संग हिंडन पुलिस भी पहुंची।

आधे घंटे में कर दिया ठीक

हिंडन से दूसरे हेलीकॉप्‍टर में आए मैकेनिकों ने आधा घंटा की मशक्कत के बाद खामी को ठीक किया। टीम ने आधा घंटा तक वहीं हेलीकॉप्टर क उड़ाकर ट्रायल लिया। ठीक होने के बाद हेलीकॉप्टर के वापस हिंडन एयरबेस ले जाया गया। पहले सेना के जेट ने की थी करीब तीन माह पूर्व गाजियाबाद की सीमा में सेना के जेट विमान ने तकनीकी कमी के कारण इमरजेंसी लेंडिंग की थी। तब कमी ठीक नहीं होने पर टीम विमान को वाहन में लादकर एयरबेस ले गई थी। एक्सप्रेस-वे पर हुई जेट और हेलीकॉप्टर की लेंडिंग सुरक्षित रही। सवार किसी भी अधिकारी और विमान को कोई क्षति नहीं हुई। 

chat bot
आपका साथी