तीन केंद्रों पर डीएलएड परीक्षा, सुरक्षा बरतने के निर्देश

डीएलएड की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा जिले में तीन केंद्रों पर होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:25 PM (IST)
तीन केंद्रों पर डीएलएड परीक्षा, सुरक्षा बरतने के निर्देश
तीन केंद्रों पर डीएलएड परीक्षा, सुरक्षा बरतने के निर्देश

बागपत, जेएनएन। डीएलएड की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा जिले में तीन केंद्रों पर होगी। शासन से परीक्षा पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा शुरू कराने से लेकर समाप्त कराने तक सभी प्रक्रिया से अवगत कराया गया है। जिले में डीएलएड की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक चलेगी, वहीं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो से चार नवंबर की तिथि निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपंन होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव ने डीएम को पत्र जारी कर पूरी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है। कोविड-19 नियमों का पालन कराते हुए परीक्षा को संपन्न कराएंगे। केंद्रों पर सरुक्षा बल और अन्य संशाधनों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डीएम शकुंतला गौतम ने डीआइओएस को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया है। वहीं डीआइओएस डा. एमपी सिंह ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 300, श्री यमुना इंटर कॉलेज में और इंटरमीडिएट में 400-400 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपंन कराने के तैयारियां शुरू कर दी है। शासन और प्रशासन के आदेशों का पालन कर परीक्षा को संपन्न कराएंगे।

chat bot
आपका साथी