जिला फिर हुआ कोरोना से मुक्त

एक बार फिर जिला कोरोना से मुक्त हो गया। दो लोग कोरोना से संक्रमित चल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:55 PM (IST)
जिला फिर हुआ कोरोना से मुक्त
जिला फिर हुआ कोरोना से मुक्त

बागपत, जेएनएन। एक बार फिर जिला कोरोना से मुक्त हो गया। दो लोग कोरोना से संक्रमित चल रहे थे, जिनको बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से ठीक होने पर कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जिले में एक सप्ताह से कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला। पहले जिनमें संक्रमण मिला था वो भी ठीक होकर स्वजन के बीच पहुंच गए। सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि जिले एक बार फिर कोरोना से मुक्त हो गया है। दो लोग डिस्चार्ज हुए हो गए है। जिले में कोरोना के मरीज भले ही मिल रहे हो, लेकिन सावधान अभी रहना है। अन्य प्रदेशों में लगातार केस बढ़ रहे है। संक्रमण अभी जिले में कहीं से भी प्रवेश कर सकता है। सभी को अभी जागरूक रहकर कोरोना को नजदीक नहीं आने देना है। चेहरे पर जिना जरूरी मास्क है, उतना ही जरूरी दो गज की दूरी भी है। दीपक बने ब्लाक अध्यक्ष

राष्ट्रीय भारतीय जन-जन पार्टी का मुबारिकपुर गांव में बुधवार को कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत दिव्या योग माया सरस्वती ने गांव के ही दीपक त्यागी को खेकड़ा ब्लाक का अध्यक्ष मनोनित किया। राष्ट्रीय महासचिव वीके सक्सेना ने दीपक को पदभार ग्रहण कराया। इसके बाद दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। देवेंद्र त्यागी, सतपाल त्यागी, बाबी त्यागी, सतीश त्यागी, रामभूल, सतेंद्र, बिजेंद्र व बबली आदि शामिल रहे। युवक बरामद

नगर निवासी पंकज शर्मा ने दोपहर को कोतवाली पर बताया कि उसका बेटा मुकुल शर्मा मंगलवार दोपहर को ट्यूशन गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर स्वजन के सुपुर्द किया। पंकज ने इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह व स्टाफ का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी