कोरोना फ्री बागपत में आगे केस मिले तो तैयार है विभाग

गुरुवार को जिले में कोरोना का रोगी नहीं मिला। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर सर्विलांस के माध्यम से नजर रखी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:02 PM (IST)
कोरोना फ्री बागपत में आगे केस मिले तो तैयार है विभाग
कोरोना फ्री बागपत में आगे केस मिले तो तैयार है विभाग

बागपत, जेएनएन। गुरुवार को जिले में कोरोना का रोगी नहीं मिला। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर सर्विलांस के माध्यम से नजर रखी जा रही है।

डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह ने बताया कि 15 सौ लोगों के रोज नमूने लिए जा रहे है। यदि भविष्य में कोरोना के केस बढ़े तो स्वास्थ्य विभाग स्थिति से निपटने को तैयार है। यदि शासन से क्वारंटाइन सेंटर व कोविड अस्पताल बनाने के आदेश

देगा तो उसका पालन करेगे। दूसरे राज्य से जिले में आने वाले लोगों पर हमारी सर्विलांस टीम नजर बनाए हुए है। किसी को क्वारंटाइन तो नहीं किया जा रहा है, लेकिन संदिग्ध लगने पर नमूने ले लिए जाते है। लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी का पालन हर हाल में करें। कोरोना बढ़ा तो उन परेशानियों को भी याद करना होगा जो लाकडाउन और अनलाक के दौरान झेली है। खेकड़ा में 181 ने लगवाई कोरोना की डोज

कोरोना काल में फ्रंट लाइन पर रहने वाले कर्मचारियों को रेलवे रोड स्थित पीएचसी पर दूसरी डोज गुरुवार को लगाई गई। दिन भर में 18़1 कर्मचारी वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे जबकि 11 नहीं पहुंचे। वैक्सीन लगने के घंटा भर बाद तक कर्मचारियों को परिसर में रोका गया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद किसी कर्मचारी को कोई प्रभाव नहीं पड़ा। एकीकृत छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी

श्री यमुना इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा ने बताया कि कालेज को एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु पंजीकरण और परीक्षा केंद्र बनाया है। इसके लिए छात्र आवेदन कर सकते है, अंतिम तिथि 28 फरवरी है। अधिक जानकारी स्कूल से छात्र ले सकते है। जल संरक्षण के लिए जागरूक किया

नेहरू युवा केंद्र की ओर से कैच द रेन अभियान के तहत जनता वैदिक कालेज वर्षा जल संरक्षण को लेकर जागरूकता गोष्ठी की। जल संरक्षण के लिए जागरूक किया। युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी, डा. गीता रानी, पलकी शर्मा, सुमित कुमर, शालिनी ने विभिन्न जानकारियां दी।

chat bot
आपका साथी