सरेआम गुंडई के बाद थाने में समझौते पर मुहर

क्षेत्र में लोग छोटी-छोटी बातों पर आपा खो रहे हैं। कहीं छात्र झगड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 09:52 PM (IST)
सरेआम गुंडई के बाद थाने में समझौते पर मुहर
सरेआम गुंडई के बाद थाने में समझौते पर मुहर

बागपत, जेएनएन। क्षेत्र में लोग छोटी-छोटी बातों पर आपा खो रहे हैं। कहीं छात्र झगड़ रहे हैं, तो कहीं व्यापारियों के बीच चलते लाठी-डंडे कानून-व्यवस्था का मखौल उड़ा रहे हैं। झगड़े के बाद में समझौता और वो भी थाना परिसर में, इससे लोगों में सरेआम झगड़ा करने जैसी घटनाओं का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है।

लूंब गांव में छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को कस्बे में दो व्यापारी गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। गुरुवार देर शाम कस्बा स्थित बाजार में दो व्यापारियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर जमकर लाठी-डंडे चलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि मारपीट के बाद दोनों व्यापारी पक्ष थाने पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच थाने में समझौता हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई न करने व आपसी सहमति का समझौता लिखकर दिया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जो भी देख रहा है वह व्यापारियों की समझ के साथ-साथ कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहा है। एसओ छपरौली प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी से समझौता कर लिया है। छेड़छाड़ के विरोध पर मारपीट

दाहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती गुरुवार शाम अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। उसी दौरान पड़ोस का ही एक युवक आया और युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपित ने युवती के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने स्वजन से कर दी। युवती के पिता ने थाने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी