छापे में झोलाछाप की क्लीनिक पर मिली मरीजों की भीड़

अहेड़ा गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक झोलाछाप की क्लीनिक पर छापा मारा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 09:07 PM (IST)
छापे में झोलाछाप की क्लीनिक पर मिली मरीजों की भीड़
छापे में झोलाछाप की क्लीनिक पर मिली मरीजों की भीड़

बागपत, जेएनएन। अहेड़ा गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक झोलाछाप की क्लीनिक पर छापेमारी की। यहां पर कोविड-19 का पालन नहीं जा रहा था। क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी।

नोडल अधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि आइजीआरएस पोर्टल पर गांव के किसी व्यक्ति ने एक डॉक्टर की शिकायत की हुई थी। डीएम शकुंतला गौतम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए थे। आदेश के बाद सहायक नोडल अजय शर्मा, डॉ. उमर और औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने झोलाछाप के यहां औचक निरीक्षण किया। यहां मरीजों की भीड़ थी और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। कई मरीज ऐसे थे, जो मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। बुखार और खांसी के मरीजों का उपचार किया जा रहा था।

नोडल सहायक अजय शर्मा ने बताया कि डॉक्टर को नोटिस जारी कर दिया गया था। तीन दिन का समय देते हुए उन्हें सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। अगर अभिलेख जमा नहीं किए तो विभागीय कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी