ढक्कन निगल गई मासूम बच्ची, गंभीर

अहैड़ा गांव में खेलते समय चार वर्षीय मासूम बच्ची दारू के पव्वे का ढक्कन निगल गई। उसको जिला अस्पताल से दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:13 AM (IST)
ढक्कन निगल गई मासूम बच्ची, गंभीर
ढक्कन निगल गई मासूम बच्ची, गंभीर

बागपत, जेएनएन : अहैड़ा गांव में खेलते समय चार वर्षीय बच्ची सड़क पर पड़े शराब के पव्वे का ढक्कन निगल गई। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

अहैड़ा गांव निवासी महिला पिंकी ने बताया कि उसकी बेटी परी सोमवार दोपहर मकान के सामने गली में पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते समय उसने गली में पड़ा ढक्कन निगल लिया। कुछ ही देर में उसके मुंह से खून आने लगा और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने परी का एक्सरे कराने की सलाह दी। परिजन परी को एक्सरे रूम में लेकर पहुंचे तो टेक्नीशियन ने एक्सरे मशीन खराब बता दी। परिजन दोबारा परी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो चिकित्सक ने बच्ची की हालत को देखते हुए उसे जीटीबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। उधर, सीएमएस डॉ. बीएलएस कुशवाहा का कहना है कि टेक्नीशियन मशीन को ठीक करने के लिए आया हुआ है। जल्द ही मशीन चालू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी