भोले शंकर की प्राण प्रतिष्ठा कराई

बागपत मंगलवार को पुराना कस्बा स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोले शंकर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में आज जलाभिषेक के बाद दूध दही घी शहद व चीनी से शिव परिवार का स्नान कराया गया। ज्योतिषाचार्य राजकुमार शास्त्री ने बताया कार्यक्रम 27 अप्रैल तक निरंतर चलेगा। दूध से स्नान कराने से मनोकामना की पूर्ति दही से पशु आदि का लाभ घी से आरोग्यता शहद से लक्ष्मी की प्राप्ति व चीनी से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है। प्रधान यजमान सत्यप्रकाश भारद्वाज सपत्नीक रहे। हरिमोहन शर्मा वेदप्रकाश भारद्वाज संजय शर्मा अनुज कुमार अमित कुमार गौरव शर्मा सत्यवती कमलेश मीनू शर्मा तनूजा रितु गरिमा खूशबू आदि मौजूद रहे। -------

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 10:50 PM (IST)
भोले शंकर की प्राण  प्रतिष्ठा कराई
भोले शंकर की प्राण प्रतिष्ठा कराई

बागपत : मंगलवार को पुराना कस्बा स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भोले शंकर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में आज जलाभिषेक के बाद दूध, दही, घी, शहद व चीनी से शिव परिवार का स्नान कराया गया। ज्योतिषाचार्य राजकुमार शास्त्री ने बताया कार्यक्रम 27 अप्रैल तक निरंतर चलेगा। दूध से स्नान कराने से मनोकामना की पूर्ति, दही से पशु आदि का लाभ, घी से आरोग्यता, शहद से लक्ष्मी की प्राप्ति व चीनी से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है। प्रधान यजमान सत्यप्रकाश भारद्वाज सपत्नीक रहे। हरिमोहन शर्मा, वेदप्रकाश भारद्वाज, संजय शर्मा, अनुज कुमार, अमित कुमार, गौरव शर्मा, सत्यवती, कमलेश, मीनू शर्मा, तनूजा, रितु, गरिमा, खूशबू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी