अभी 33000 खाताधारक अपनी मूल शाखाओं में ही करेंगे लेन-देन

33 हजार ग्राहकों को मूल शाखा पर निर्भर रहना पड़ेगा। देना और विजया बैंक की पुरानी चेक बुक अभी मान्य।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:29 AM (IST)
अभी 33000 खाताधारक अपनी मूल शाखाओं में ही करेंगे लेन-देन
अभी 33000 खाताधारक अपनी मूल शाखाओं में ही करेंगे लेन-देन

बागपत : नये वित्त वर्ष के पहले दिन तीन बैंक एक हो गये हैं। यानि विजया बैंक और देना बैंक का बैंक आफ बड़ौदा में विलय हो गया। बेशक देना बैंक और विजय बैंक की शाखाओं पर बैंक आफ बडौदा के बोर्ड लग चुके हैं, लेकिन अभी कुछ दिन तीनों बैंकों में लेन-देन और कामकाज पहले की मानिद अलग ही चलेगा, क्योंकि ऑपरेटिग सिस्टम में बदलाव होना बाकी है। साफ है कि 33 हजार से ज्यादा ग्राहकों को कुछ दिन और अपनी मूल यानि पुरानी वाली बैंक शाखाओं पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।

बैंक आफ बड़ौदा की बागपत और बड़ौत में शाखा हैं। देना बैंक की शाखा पुरा महादेव और विजया बैंक की शाखा बड़ौत में हैं। दोनों बैंकों का विलय होने के बाद अब बैंक आफ बड़ौदा की जनपद में कुल चार शाखा हो गई हैं। जिन दोनों बैंकों का विलय हुआ है उनमें बैंक आफ बडौदा के ही नियम चलेगा, लेकिन नया आपरेटिग सिस्टम डवलेप होने में कम से 20 दिन या महीना भर लग सकता है। जब तक विलय हुए तीनों ही बैंक में कॉमन आपरेटिग सिस्टम पर काम नहीं होगा, तब तक सभी ग्राहकों को डिपोजिट-क्रेडिट, लोन लेने या कर्ज चुकाने या अन्य कार्य कराने को अपनी मूल शाखा में ही जाना पड़ेगा।

बैंक आफ बडौदा बागपत शाखा के प्रबंधक होशियार सिंह बताते हैं कि विजय बैंक और देना बैंक की चेक बुक, ग्राहक एकाउंट नंबर और फंड ट्रांसफर कराने को आइएफएस कोड तथा माइकर कोड नंबर पहले वाला ही चलेगा। विजया और देना बैंक की विदेशों में कोई शाखा नहीं, लेकिन बैंक आफ बड़ौदा की 101

शाखा हैं जिनका लाभ विजया बैंक और देना बैंक के ग्राहकों को मिलेगा। वहीं देना बैंक के शाखा प्रबंधक नितिन कुमार तथा विजया बैंक की प्रबंधक निधि ने

अपने बैंकों का बैंक आफ बड़ौदा में विलय होने पर खुशी जताई है।

-------

150 करोड़ का कारोबार

विलय होने से अब तीनों बैंकों का बागपत में 150 करोड़ रुपये का कारोबार हो गया। विलय से पहले बैंक आफ बड़ौदा बागपत में 12 हजार ग्राहक और 55

करोड़ का सालाना कारोबार, बैंक आफ बडौदा बड़ौत में 17 हजार ग्राहक और 73 करोड़ रुपये कारोबार, विजया बैंक बड़ौत में तीन हजार ग्राहक और करीब 12 करोड़ रुपये कारोबार तथा देना बैंक पुरा महादेव में 1400 ग्राहक और 10 करोड़ रुपये का कारोबार था। यानी विलय के बाद बैंक आफ बडौदा का बाजार

में रुतबा बढ़ा है।

-------

एटीएम से निकासी पर अब चार्ज नहीं

बागपत: जिन तीनों बैंकों का विलय हुआ उनके ग्राहक यदि अपने एटीएम से तीनों बैंकों से महीने में पांच बार से ज्यादा निकासी करने पर भी कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

------

यहां करें पूछताछ

बागपत: विलय के बाद तीनों बैंकों के किसी ग्राहक को कोई परेशानी आए तो वह टोल फ्री नंबर-18001024455 या 18004255885 या 18002336427 पर संपर्क कर सकते हैं।

--

इन्होंने कहा..

तीनों बैंक एक हो चुके हैं, लेकिन अभी आपरेटिग सिस्टम कॉमन नहीं है। तीनों बैंकों के ग्राहकों को पंद्रह-बीस दिन सिस्टम डेवलप होने तक अपनी मूल बैंक शाखा में ही लेन-देन करना होगा।

-होशियार सिंह, प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा, बागपत।

chat bot
आपका साथी