अनलॉक-1 में लॉक हुआ बागपत

कोरोना बम फटने से गुरुवार को अनलॉक-1 में भी शहर को लॉक किया गया। मुख्य मार्गो पर बैरियर लगाए गए। पुलिस ने किसी को भी वहां से गुजरने की इजाजत नहीं दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:14 AM (IST)
अनलॉक-1 में लॉक हुआ बागपत
अनलॉक-1 में लॉक हुआ बागपत

बागपत, जेएनएन। कोरोना बम फटने से गुरुवार को अनलॉक-1 में भी शहर को लॉक किया गया। मुख्य मार्गो पर बैरियर लगाए गए। पुलिस ने किसी को भी वहां से गुजरने की इजाजत नहीं दी।

कोरोना वायरस जिले में पहले से ही कहर बरपा रहा है। अनलॉक-1 लागू होने से और ज्यादा गंभीर स्थिति हो गई है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 74 पहुंच गई है। पिछले दो दिन में 24 मरीज संक्रमित मिले है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। जिसके चलते गुरुवार दोपहर पुलिस सड़कों पर उतार आई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अनलॉक-1 में शहर को लॉक किया। बाजार में भ्रमण का दुकानें बंद कराई। वहां उमड़ी भीड़ को खदेड़ा। शौकत मार्केट, बड़ा बाजार, पुरानी तहसील मोहल्ला, एक्सचेंज रोड आदि मार्गो पर बैरियर लगाए गए। कई जगह बल्ली लगाकर रास्ते रोके गए। इसी तरह जिस कस्बे और गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है, उन क्षेत्र को सील किया जा रहा है। बोले लोग ::::::::

बहन बाजार में क्या हो गया.. रास्ते बंद, दिख रही पुलिस

शौकत मार्केट के निकट दो महिलाएं आपस में बाते करते हुए कह रही थी कि बहन थोड़ी देर पहले बाजार में भीड़ लगी हुई थी, लेकिन अचानक क्या हो गया, रास्ते बंद हो गए और बाजार में सिर्फ पुलिस ही नजर आ रही है। मैडम, प्लीज हमको जाने दीजिए

सड़क पर महिला पुलिसकर्मियों के रोकने पर दो युवकों ने कहा कि मैडम हम तो अपने घर जा रहे है, प्लीज हमें जाने दीजिए। अब कैसे लाएंगे दूध

किसी को अपने वाहन को घर ले जाने की चिता है तो किसी को सामान लाने की। एक व्यक्ति ने तो कहा कि अब बच्चों के लिए दूध कैसे लाया जाएगा। इन्होंने कहा:::::::

घर पहुंचेगा जरूरी सामान : एसडीएम

एसडीएम रामनयन का कहना है कि कंटेंटमेंट जोन में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराई जाएगी। यहां किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की इजाजत नहीं है।

chat bot
आपका साथी