बंधक बनाकर किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या

ढ्डड्डद्दद्धश्चड्डह्ल ढ्डड्डद्दद्धश्चड्डह्ल ढ्डड्डद्दद्धश्चड्डह्ल ढ्डड्डद्दद्धश्चड्डह्ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:18 PM (IST)
बंधक बनाकर किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या
बंधक बनाकर किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या

बागपत, जेएनएन। ग्राम तितरौदा में मकान के कमरे में बंधक बनाकर बुजुर्ग किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। किसान के पैर बंधे हुए व मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ मिला। अलमारी से 60 हजार रुपये व अन्य सामान गायब था। पुलिस को आशंका है कि लूट के विरोध पर घटना को अंजाम दिया गया है। स्वजन ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इससे मृतक के स्वजन में आक्रोश व्याप्त है।

ग्राम तितरौदा निवासी 66 वर्षीय किसान इलम सिंह पुत्र बनवारी सिंह बुधवार रात अपने मकान के कमरे में सोए हुए थे। थोड़ी दूरी पर बरामदे में उनकी पत्नी कौशल्या देवी, पुत्रवधू आशा व पौत्र 15 वर्षीय प्रांजल भी सो रहे थे। गुरुवार सुबह पुत्रवधु आशा जागी तो कमरे में चारपाई पर ही लहूलुहान हालत में इलम सिंह का शव मिला। दूसरे कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा मिला। एसपी अभिषेक सिंह, एएसपी मनीष कुमार, सीओ अनुज मिश्रा ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशा ने बताया कि अलमारी से 60 हजार रुपये नगद, डायरी व अन्य सामान गायब हैं। आशंका है कि लूट के विरोध पर ससुर इलम सिंह की हत्या की गई है। आशा ने सिघावली अहीर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि मुकदमे में लूट के विरोध पर हत्या की आशंका का जिक्र नहीं किया गया है। सीओ अनुज मिश्रा का कहना है कि हत्याकांड का जल्द राजफाश किया जाएगा। इलम सिंह के इकलौते बेटे बिट्टू की दो साल पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी