ध्वस्तिकरण के बाद जिला पंचायत की क्षतिग्रस्त चेकपोस्ट में लगाई आग

राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में आई जिला पंचायत की चेकपोस्ट पर पुलिस ने गुरुवार दोपहर जेसीबी चलवाई थी। रात के समय पुलिस ने क्षतिग्रस्त चेकपोस्ट में आग लगा दी। जो जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 12:26 AM (IST)
ध्वस्तिकरण के बाद जिला पंचायत की क्षतिग्रस्त चेकपोस्ट में लगाई आग
ध्वस्तिकरण के बाद जिला पंचायत की क्षतिग्रस्त चेकपोस्ट में लगाई आग

बागपत, जेएनएन। राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में आई जिला पंचायत की चेकपोस्ट पर पुलिस ने गुरुवार दोपहर जेसीबी चलवाई थी। रात को क्षतिग्रस्त चेकपोस्ट में आग लगा दी गई। जो धू-धूकर जल गई। आग किसने लगाई ? इसका कोई पता नहीं चला। कोतवाली प्रभारी अरविद कुमार का कहना है कि इसमें आग किसने लगाई, कोई पता नहीं। आशंका है कि ज्यादा सर्दी होने के कारण तापने के लिए किसी ने आग लगा दी होगी। उधर जिला पंचायत के एएमए नईम अख्तर ने भी इस मामले में जानकारी होने से इन्कार किया है।

--

पुलिस ने नहीं दिखाया कोई पत्र : एएमए

एएमए नईम अख्तर का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकपोस्ट नहीं लगेगी। इस संबंध में पुलिस ने उनको कोई पत्र नहीं दिखाया गया है। यदि ऐसा है तो पत्र दिखाए। शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी