सिनौली में उत्खनन स्थल की स्कै¨नग

बड़ौत (बागपत) : सिनौली गांव में उत्खनन स्थल पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान ने खोदाई बंद होते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 11:41 PM (IST)
सिनौली में उत्खनन स्थल की स्कै¨नग
सिनौली में उत्खनन स्थल की स्कै¨नग

बड़ौत (बागपत) : सिनौली गांव में उत्खनन स्थल पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान ने खोदाई बंद होते ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को संस्थान की टीम ने उत्खनन स्थल की स्कै¨नग की। इसके अलावा संस्थान की निदेशक ने मौके पर मिले अवशेषों का निरीक्षण भी किया।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान के निदेशक डा. संजय मंजुल ने बताया कि उत्खनन स्थल पर खोदाई को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते अब वहां से सामान एकत्र किया जा रहा है। शुक्रवार को उत्खनन स्थल पर मिले कंकाल, रथ और ताबूत आदि की स्कै¨नग कराई गई, ताकि संस्थान में बारीकी से हर अवशेष पर अध्ययन किया जा सके और जमीन के अंदर का सच लोगों के सामने लाया जा सके। यह काम उनकी देखरेख में कई घंटे तक चलता रहा।

इस दौरान दिल्ली से संस्थान की निदेशक सत्यभामा भी उनके साथ उत्खनन स्थल पर पहुंचीं और एक-एक कर अवशेषों का निरीक्षण किया। सत्यभामा ने यह माना कि सिनौली की जमीन में प्राचीन भारत का बहुत बड़ा इतिहास मिल सकता है, जिसे बाहर लाने का प्रयास किया जाएगा। यह भी हो सकता है कि रथ और ताबूतों के अलावा दूसरी बड़ी कोई ऐसी चीज मिल जाए, जिससे नई खोज हो सके। उधर उत्खनन स्थल पर लोगों का अभी भी आना जारी है। लोग जमीन के अंदर का सच जानने के लिए बेताब हो रहे हैं, लेकिन लोगों को उत्खनन स्थल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उत्खनन स्थल पर पहुंची क्राइम ब्रांच

उत्खनन स्थल पर बागपत की क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने उत्खनन स्थल पर पहुंचकर वहां काम कर रहे लोगों को बताया कि वे बागपत क्राइम ब्रांच से आए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम उत्खनन स्थल पर क्यों पहुंची है इसका असल पता नहीं चल सका है। कब्रिस्तान में भी मिले थे मिट्टी के बर्तन

सिनौली गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि सालों पहले गांव के कब्रिस्तान में कब्र खोदते समय पुराने काल के मिट्टी के बर्तन मिले थे, जिनमें से कई बर्तन छोटे थे तो कई बड़े थे, जिसके बाद माना जा रहा है कि सिनौली में कई स्थानों पर अवशेष दफन होंगे। रथ को देखकर सब हैरान

उत्खनन स्थल पर मिले रथ और ताबूतों को देखकर सब लोग हैरान हो रहे हैं क्योंकि भारतीय सर्वेक्षण संस्थान के अधिकारियों ने दावा किया है कि रथ और ताबूत उन्हें पहली बार मिले हैं जिनका अध्ययन के बाद ही पता चल सकेगा कि यह कौन सी संस्कृति से जुड़े हो सकते हैं। रथ और ताबूतों का सच जानने के बाद लोग हैरान है कि जमीन के अंदर रथ और ताबूतों के अलावा कुछ और भी चीज निकल सकती है।

chat bot
आपका साथी