जिले में 10080 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना का टीकाकरण वायरस से प्रतिरक्षित करने का काम कर रहा है। लगातार अभियान जारी है। मंगलवार को 10080 लोगों को टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:37 PM (IST)
जिले में 10080 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका
जिले में 10080 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, बागपत। जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना का टीकाकरण वायरस से प्रतिरक्षित करने का काम कर रहा है। लगातार अभियान जारी है। मंगलवार को 10080 लोगों को टीकाकरण किया गया।

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के 2131 लोगों को टीकाकरण किया गया। वहीं बूस्टर डोज 251 हेल्थ केयर वर्कर, 296 फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक के 136 लोगों को टीकाकरण किया गया। 149 सत्रों में 26000 लक्ष्य के सापेक्ष 10080 लोगों को टीकाकरण किया गया। बागपत में 2430, बड़ौत में 2265, बिनौली में 383, छपरौली में 850, खेकड़ा में 2180 और पिलाना में 1950 लोगों को टीकाकरण किया गया है। पहली डोज का जहां 3148 और दूसरी डोज का 6227 और बूस्टर डोज का 683 लोगों को टीकाकरण किया गया है।

सात दिनों के होम आइसोलेशन का निजी कर्मचारी का नहीं काटा जाएगा वेतन

कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में हर वर्ग के लोग कोरोना से संक्रमित होकर घर बैठ रहे है। शासन से निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को होम आइसोलेशन के सात दिनों का वेतन की कटौती नहीं की जाएगी। शासन से इसके लिए आदेशित कर दिया गया है। तमाम विभागों के अधिकारियों को आदेशित कर दिया है।

जिले में हर रोज कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे है। सरकारी और प्राइवेट विभागों में कार्य करने वाले लोग भी कोरोना से संक्रमित हो रहे है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना से संक्रमित होने पर सात दिनों तक होम आइसोलेशन पर रहना है। इस अवधि में वह अपने घर पर ही रहकर स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए निर्धारित किया गया है। सरकारी कर्मचारी को कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन प्राइवेट कर्मचारियों का काम न करने के लिए वेतन काटकर भुगतान होता है। शासन स्तर पर इसकी शिकायत पहुंची तो मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बागपत समेत प्रदेश के सभी जिलों में आदेशित किया है कि निजी कार्यालय के कर्मचारी कोई कोरोना से पाजिटिव होते है वह सात दिन के होम आइसोलेशन पर घर पर रहेंगे। इस अवधि संबंधित निजी कार्य क्षेत्र के अधिकारी सात दिनों का वेतन नहीं काटेंगे। जिससे कर्मचारी के सामने किसी भी तरह की आर्थिक कठिनाई न हो। इसके लिए मंडल और जिला स्तर के अधिकारियों को आदेशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी