अब ऑनलाइन जानिए पशुओं का स्वास्थ्य

पशुपालकों के लिए अच्छी खबर। अब पशुओं के स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की आनलाइन जाना जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:51 PM (IST)
अब ऑनलाइन जानिए पशुओं का स्वास्थ्य
अब ऑनलाइन जानिए पशुओं का स्वास्थ्य

बागपत, जेएनएन। पशुपालकों के लिए अच्छी खबर। अब पशुओं के स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की आनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके

लिस पशुपालन विभाग ने पशु हेल्थ कार्ड बनाने और उन्हें पोर्टल पर फीड कराना शुरू कर दिया है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. खुशीराम ने बताया कि बागपत में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण कराने का अभियान चल रहा है। बागपत में करीब पांच लाख पशुओं का टीकाकरण होगा। टीकाकरण के वक्त पशु की जांच कर हेल्थ कार्ड बनाकर पशुपालक को देते हैं।

पशु स्वास्थ्य कार्ड में स्मार्ट फोन पर पोर्टल पर पशु का ब्योरा जैसे प्रजाति, नस्ल, आयु, नर-मादा, टैग संख्या, पशुपालक का नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, टीकाकरण का समय और बीमारी का ब्योरा दर्ज किया जाता है। इसका फायदा जिले के सभी 282 गांवों और आठ कस्बों के पशुपालकों को होगा।

chat bot
आपका साथी