एक आरोपित गिरफ्तार, पीड़ितों ने जताई दोबारा हमले की आशंका

अलावलपुर गांव में जानलेवा हमला करने की घटना में पीड़ितों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 12:12 AM (IST)
एक आरोपित गिरफ्तार, पीड़ितों ने जताई दोबारा हमले की आशंका
एक आरोपित गिरफ्तार, पीड़ितों ने जताई दोबारा हमले की आशंका

एक आरोपित गिरफ्तार, पीड़ितों ने जताई दोबारा हमले की आशंका

बागपत, जेएनएन। पुलिस ने गांव अलावलपुर में हुए जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को अलावलपुर गांव में तीन दिन पहले घर में घुसकर जानलेवा हमला करने की घटना में आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से परेशान पीड़ित लोग कोतवाली में पहुंचे और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपितों को औद्योगिक पुलिस चौकी पुलिस संरक्षण दे रही है। हमलावर गांव में घूम रहे हैं, जिससे दोबारा हमला करने की संभावना बनी हुई है। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि आरोपित ऋषिमोहन पुत्र सीताराम निवासी अलावलपुर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है। दूसरे आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस किसी का दबाव नहीं मान रही है, एक आरोपित पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

chat bot
आपका साथी