अवैध कब्जे हटवाकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बागपत : अग्रवाल मंडी टटीरी के दर्जनों लोगों बुधवार को अवैध कब्जा को लेकर डीएम से मिले और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:36 PM (IST)
अवैध कब्जे हटवाकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अवैध कब्जे हटवाकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बागपत : अग्रवाल मंडी टटीरी के दर्जनों लोगों बुधवार को अवैध कब्जा को लेकर डीएम से मिले और अवैध कब्जों के बारे में विस्तार से बताया।

कस्बावासियों ने बताया कि खसरा संख्या 963 रास्ते की भूमि है, जिस पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर अपने चक खसरा संख्या 866 में मिला लिया तथा विद्युत विभाग के खंभे रास्ते से करीब तीन मीटर जगह में दबवाकर रास्ते के बीच में लगवा दिए। भूमि खसरा संख्या 307 सार्वजनिक आबादी, जिसका करीब 500 वर्ग गज रकबे पर बिना किसी विधिवत आवंटन के कब्जा नाजायज करके अपनी चाहरदीवारी व कमरे का निर्माण और ग्राम समाज की सम्पत्ति पर भी अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है। खसरा संख्या 805 जौहड़ की भूमि के बीचोंबीच रास्ता कायम कराकर अपने नाम का निर्माण पत्थर लगवा दिया तथा तालाब की भूमि पर नाजायज लाभ प्राप्त करके अतिक्रमण व कब्जा करा दिया गया है । उन्होंने डीएम ऋषिरेंद्र कुमार से मामले की जांच कर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर पवन कुमार, नरेश कुमार, मुकेश कुमार, विनोद, धर्मवीर, रणवीर ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी