आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले में 396 मरीजों की जांच

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बागपत सीएचसी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। सीएमओ डॉ. आरके टंडन एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह सीएचसी अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयकरण सिंह नगराध्यक्ष जयकुमार भूपेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप शुभारंभ किया। शिविर में डॉक्टरों ने 396 मरीजों की जांच की। शिविर में 70 मरीजों की पैथोलॉजी 20 मरीजों का डिजिस्टल एक्स-रे किया। 30 मरीजों को दंत उपचार किया जिसमें रुट केनाल फिलिग एवं स्केलिग किया गया। आयुष्मान भारत के 25 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। सीएचसी अधीक्षक ने इसकी जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 12:12 AM (IST)
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले   में 396 मरीजों की जांच
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले में 396 मरीजों की जांच

जागरण न्यूज नेटवर्क, बागपत: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बागपत सीएचसी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. आरके टंडन, एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयकरण सिंह, नगराध्यक्ष जयकुमार, भूपेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से आयुष्मान मेले का शुभारंभ किया।

शिविर में डॉक्टरों ने 396 मरीजों की जांच की। शिविर में 70 मरीजों की पैथोलॉजी, 20 मरीजों का डिजिटल एक्स-रे किया। 30 मरीजों को दंत उपचार किया, जिसमें रुट केनाल, फिलिग एवं स्केलिग किया गया। आयुष्मान भारत के 25 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने बताया कि एक मार्च से संचारी रोग अभियान, दस्त, मिशन इंद्रधनुष, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी। बीमारी से बचाव के तरीके बताए गए। मरीजों को वरिष्ठ फिजिशियन दीपक कुमार, हड्डी रोग विशेष डॉ. जीके सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सावनी गोयल, चिकित्साधिकारी डॉ. विकास प्रकाश, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. नितेश वर्मा, डॉ. संजय ढाका, डा. श्रवण गोस्वामी ने रोगियों की जांच की। आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम कोर्डिनेटर डॉ. कपिल सरोहा, आईडी प्रबंधक अभिषेक राणा, यतीन चौहान का सहयोग रहा। निशुल्क जांच शिविर

एक मार्च को

जागरण संवाददाता, बागपत: मेरठ रोड स्थित माई हार्ट एंड इमेजिग सेंटर पर रविवार एक मार्च को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। हृदय संबंधित बीमारियों की निश्शुल्क जांच होगी। हृदय रोग विशेष डॉ. मयंक गोयल और डॉ. सोनाली अग्रवाल जांच कर उपचार करेंगे।

chat bot
आपका साथी