976 का किया गया टीकाकरण, बुजुर्गों की संख्या ज्यादा

कोरोना वैक्सीनेशन सीएचसी पीएचसी व सब सेंटरों पर हुआ। पहली और दूसरी डोज में 1976 लोगों को टीके लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 08:59 PM (IST)
976 का किया गया टीकाकरण, बुजुर्गों की संख्या ज्यादा
976 का किया गया टीकाकरण, बुजुर्गों की संख्या ज्यादा

जेएनएन, बागपत: कोरोना वैक्सीनेशन सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटरों पर हुआ। पहली और दूसरी डोज में कोरोना का सुरक्षा टीका लगाया गया। अब बुजुर्गों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। सभी सत्रों में महिला और पुरुष पहुंच रहे हैं। रविवार को 32 सत्रों में 1976 को टीका लगाया गया है।

सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि टीकाकरण के लिए सत्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण किया जा रहा है। सभी सीएचसी के अधीन पीएचसी और सब सेंटरों पर सत्र लगाए गए है। 45 से 60 वर्ष से ऊपर के बीमार 254 को और 60 वर्ष से अधिक के 1402 बुजुर्गो को वायरस से बचाव के लिए पहली डोज दी गई है। वहीं दूसरी डोज 313 फ्रंटलाइन और हेल्थवर्कर को दी गई है। सभी सत्रों में 1976 को टीकाकरण किया गया है। सीएमओ ने बताया कि जिले में अवकाश और रविवार को छोड़कर हर रोज टीकाकरण होगा। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी को समय से पहले सत्रों में पहुंचने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

------------

सीएचसी में लक्ष्य के अनुसार नहीं हुआ टीकाकरण

-बागपत सीएचसी में 750 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 470 को टीकाकरण किया गया। बड़ौत सीएचसी में625 लक्ष्य के सापेक्ष 337 को टीका लगा। बिनौली सीएचसी को 750 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 430 टीकाकरण हुआ। छपरौली सीएचसी पर 625 के लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 155 को ही टीका लगाया गया है। खेकड़ा सीएचसी को 625 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 436 टीकाकरण किया गया। पिलाना सीएचसी में लक्ष्य 625 था, जिसके सापेक्ष केवल 148 को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी