फेरीवाले की गोलीमार कर हत्या, परिजनों ने लगाया जाम

अमीनगर सराय/पिलाना (बागपत) : दौलतपुर निवासी फेरीवाले एक युवक की सायं साढ़े पांच बजे सराय-बड़ौत मार्ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jul 2017 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jul 2017 11:06 PM (IST)
फेरीवाले की गोलीमार कर हत्या, परिजनों ने लगाया जाम
फेरीवाले की गोलीमार कर हत्या, परिजनों ने लगाया जाम

अमीनगर सराय/पिलाना (बागपत) : दौलतपुर निवासी फेरीवाले एक युवक की सायं साढ़े पांच बजे सराय-बड़ौत मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने शव को सराय मोड़ पर रखकर जाम लगा दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की। हंगामा होते देख बाजार भी बंद हो गया। पुलिस शव को उठाकर थाने लाई तो परिजनों ने यहां भी शव छीन लिया और थाने के सामने शव रखकर बैठ गए। परिजन देर शाम तक हंगामा करते रहे और जाम लगाए रखा।

थाना ¨सघावली अहीर गांव के दौलतपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अयूब पुत्र यूसुफ की सराय में कपड़े की दुकान है। वह फेरी का भी काम कर लिया करता था। कैडवा व तितरौदा आदि गांवों में फेरी से कपड़े बेच कर लौटते समय सराय-बड़ौत मार्ग पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। कुछ देरी बाद एंबुलेंस पहुंची और उससे शव लेकर थाने को जाने लगी। इसी बीच परिजनों ने एंबुलेंस को सराय मोड़ पर रुकवा लिया और शव को बीच रास्ते में रखकर जाम लगा दिया। हंगामा करने लगे। कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। हंगामा होते देख सराय मोड़ के दुकानदारों ने भी दुकान बंद कर दी। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन परिजन एंबुलेंस से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को निलंबित करने, मुआवजा देने व डीएम-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। इसी बीच सीओ कर्मवीर ¨सह व सीओ संजीव सुमन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाया और शव को पुलिस जीप पर रखवा कर थाने की ओर रवाना कर दिया। अचानक परिजन फिर गुस्सा हो गए और थाने के बाहर ही शव छीन लिया और शव थाने के बाहर बागपत-मेरठ मार्ग पर रखकर फिर से जाम लगा दिया। देर शाम तक परिजनों का हंगामा चलता रहा। दो घंटे तक जाम लगा रहा। इसके बाद एसडीएम बागपत विवेक यादव भी पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया तब लोगों ने जाम खोला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद भी परिजन थाने के अंदर हंगामा करते रहे। उधर, घटना स्थल को देखने से यही लगता है कि उसकी हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई है। उसकी मोटरसाइकिल स्टैंड पर खड़ी मिली, उसके जेब व पेट के पास जेब में काफी रुपये मिले। उसे सिर्फ एक गोली उसके सीने में मारी गई है।

कहीं रंजिश या अन्य कारण तो नहीं

हत्या की वजह लूट प्रतीत नहीं हो रही है, ऐसे में आशंका है कि उसकी हत्या किसी रंजिश या अन्य वजह से की गई होगी।

chat bot
आपका साथी