मुठभेड़ में 15 हजारी राहुल काठा गिरफ्तार

बागपत : पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान 15 हजारी काठा गांव निवासी राहुल काठा को गिरफ्तार कर लिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 10:56 PM (IST)
मुठभेड़ में 15 हजारी राहुल काठा गिरफ्तार
मुठभेड़ में 15 हजारी राहुल काठा गिरफ्तार

बागपत : पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान 15 हजारी काठा गांव निवासी राहुल काठा को गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी फरार हो गया।

14 मार्च-17 को राहुल ने अपने गांव के ही ट्रक चालक लियाकत की हत्या कर दी थी। वह फरार था जबकि उसके साथी सोनू व कपिल जेल में हैं। राहुल गिरफ्त में नहीं आया तो उस पर पहले ढाई हजार फिर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया। दोपहर करीब पौने 12 बजे पुलिस को उसकी लोकेशन हरचंदपुर के जंगल में मिली तो कार्यवाहक कोतवाल धर्मेंद्र ¨सह संधू और क्राइम ब्रांच प्रभारी कर्मवीर ¨सह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक गन्ने के खेत को घेर लिया। पुलिस खेत के अंदर जाने का प्रयास कर ही रही थी कि अचानक फाय¨रग कर दी गई। पुलिस ने भी जवाबी फाय¨रग की। पुलिस ईख के खेत में ं घुस गई और राहुल काठा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुए। उसका साथी कमल निवासी शबगा थाना छपरौली तमंचा फेंककर फरार हो गया। प्रभारी एसपी अजय कुमार ¨सह ने बताया कि राहुल अपने गांव के ही मकसूद की हत्या करने जा रहा था। हत्या समेत उस पर 13 मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी