कंफैक्शनरी और चाय की दुकानों से बिक रही शराब

जागरण संवाददाता, बागपत: शहर की विभिन्न कनफेक्शनरी और चाय की कई दुकानों पर शराब की पिलाने का मामला सा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 08:04 PM (IST)
कंफैक्शनरी और चाय की दुकानों से बिक रही शराब
कंफैक्शनरी और चाय की दुकानों से बिक रही शराब

जागरण संवाददाता, बागपत: शहर की विभिन्न कनफेक्शनरी और चाय की कई दुकानों पर शराब की पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छापामारी कर सात दुकानदार पकड़े हैं, जिनके यहां से अवैध शराब और खोली बोतलें बरामद की हैं।

रविवार सुबह सीओ श्वेताभ पांडेय, अंडर ट्रे¨नग सीओ सीमा यादव व कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने सबसे पहले सोनीपत बस स्टैंड के पास छापामारी की। यहां स्थित एक कनफेक्शनरी की दुकान से शराब की खाली बोतलों का एक बोरा भरा मिला। उसके पास स्थित चाय की दुकान से हरियाणा मार्का शराब की तीन बोतल, उसके पड़ोसी की दुकान से बीयर की खाली बोतलें बरामद की। इसके बाद बागपत-मेरठ और बागपत-बड़ौत मार्ग पर स्थित कई दुकानों पर छापा मारा तो वहां से भी शराब की बोतल और खाली बोतल बरामद की गई।

कोतवाल ने बताया कि अरुण जैन, अर¨वद, जोनी, विनोद, आशु, सोमनाथ, पवन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन पर शराब पिलाने और तस्करी करने का आरोप लगा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई से दिनभर शहर में हड़कंप मचा रहा।

chat bot
आपका साथी