कप्तान ने कसे मातहतों के पेंच

बागपत : एसपी अजय शंकर राय ने बुधवार मध्य रात्रि जिले के तमाम सीओ व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2017 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2017 12:18 AM (IST)
कप्तान ने कसे मातहतों के पेंच
कप्तान ने कसे मातहतों के पेंच

बागपत : एसपी अजय शंकर राय ने बुधवार मध्य रात्रि जिले के तमाम सीओ व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। उन्होंने थानावार अपराध की समीक्षा की और फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और कहीं भी कोई घटना होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डीआइजी के निरीक्षण से भी मातहतों को अवगत कराया और कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खरा उतरना है। अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो संबंधित पुलिसकर्मी पर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एएसपी अजीजुल हक, सीओ बागपत श्वेताभ पांडेय, सीओ बड़ौत कर्मवीर ¨सह, सीओ खेकड़ा संजीव सुमन समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी