शहीद दिवस पर चमरावल युवाओं ने किया रक्तदान

चांदीनगर : शहीद दिवस पर चमरावल गांव में लगे रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। युवाओं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 12:05 AM (IST)
शहीद दिवस पर चमरावल युवाओं ने किया रक्तदान
शहीद दिवस पर चमरावल युवाओं ने किया रक्तदान

चांदीनगर : शहीद दिवस पर चमरावल गांव में लगे रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हर साल रक्तदान करने का संकल्प लिया। खेकड़ा में भी युवाओं ने बाइक रैली निकाल शहीद स्तंभ पर दीप जलाए।

भारत माता के तीन वीर सपूतों भगत ¨सह, राजगुरु व सुखदेव की याद में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। गुरुवार को चमरावल गांव में प्रशांत त्यागी के आवास पर मेरठ के सुभारती अस्पताल के डाक्टर देवेंद्र स्वरूप के नेतृत्व में टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। रक्तदान करने के लिए युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और दर्जनों युवाओं ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। युवाओं का कहना था कि भारत मां के तीन सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान को भी गंवा दी तो क्या हम किसी की ¨जदगी बचाने के लिए रक्तदान भी नहीं कर सकते हैं? युवाओं ने हर साल शहीद दिवस पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। ललित शर्मा, अंकित मित्तल, कपिल त्यागी, शैंकी त्यागी व रजनीश आदि का सहयोग रहा। उधर खेकड़ा में राष्ट्रीय जन-जागरण संगठन के अध्यक्ष अश्वनी प्रभाकर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। युवा शहीदों के अमर रहने के जयकारे लगाए। इसके बाद युवाओं ने ब्लाक परिसर में स्थित शहीद स्तंभ पर दीपक जलाए। नीरज त्यागी, मनोज कुमार, सन्नी यादव, उदित शर्मा, मोनू, विकास जैन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी