महंगी गैस व ट्रांजेक्शन चार्ज तोड़ेगा गरीबों की कमर: ढाका

बागपत : आम आदमी पार्टी के पश्चिमी उप्र के प्रभारी व अधिवक्ता सोमेंद्र ढाका ने शुक्रवार को यहां प्रेस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Mar 2017 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 03 Mar 2017 11:15 PM (IST)
महंगी गैस व ट्रांजेक्शन चार्ज तोड़ेगा गरीबों की कमर: ढाका
महंगी गैस व ट्रांजेक्शन चार्ज तोड़ेगा गरीबों की कमर: ढाका

बागपत : आम आदमी पार्टी के पश्चिमी उप्र के प्रभारी व अधिवक्ता सोमेंद्र ढाका ने शुक्रवार को यहां प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में लिए गए फैसले सीधे तौर से गरीबों की कमर तोड़ेंगे। कहा कि गैस के दाम में अचानक 86 रुपये बढ़ोतरी की गई। एक फरवरी से अब तक कुल 152 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। सबसे बड़ा भार मजदूरी करने वाले गरीबों पर पड़ेगा, जो पांच किलो का गैस सिलेंडर प्रयोग करते हैं। उस सिलेंडर की भी कीमत 30.50 रुपये बढ़ा दी गई है। कहा कि बैंक में चार बार से अधिक के ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाकर गरीबों को छला है। कहा कि अमीर तो करंट अकाउंट प्रयोग करते हैं जबकि गरीब से¨वग अकाउंट। चार्ज से¨वग अकाउंट पर ही लगेगा। यह सिर्फ बैंकों व अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने नोटबंदी के दौरान जीडीपी 7.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी को भी जादूगरी बताया। कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी करके विकास दिखाया जा रहा है जबकि इस दौरान उद्योग बंद हुए हैं। सेवा क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी