नेताजी सुभाषचंद बोस को दी श्रद्धांजलि

बागपत: राजकीय कन्या इंटर कालेज में नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती पर गायत्री परिवार ने कार्यक्रम का आ

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 12:16 AM (IST)
नेताजी सुभाषचंद बोस को दी श्रद्धांजलि
नेताजी सुभाषचंद बोस को दी श्रद्धांजलि

बागपत: राजकीय कन्या इंटर कालेज में नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती पर गायत्री परिवार ने कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमपाल शर्मा, प्रधानाचार्या डा. प्रीति शर्मा, खड़क ¨सह यादव, ज्ञानती ¨सह आदि ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। छात्राओं को गायत्री मंत्र का भावार्थ बताकर छात्राओं को मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत में प्रबंधक अजय गोयल, प्रधानाचार्य संजय नायक, शिक्षकों व बच्चों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। शिक्षक चिराग जैन ने बताया कि राष्ट्रभक्त सुभाषचंद बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक उड़ीसा में हुआ था। नेताजी बचपन से ही वीर, साहसी व प्रखर बुद्धि वाले थे। एनएस पब्लिक स्कूल काठा में प्रबंधक आनन्द चौधरी, शिक्षक प्रदीप कुमार, अनिल कुमार व बच्चों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल टटीरी में प्रबंधक अशोक ¨सघल ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य शक्ति ¨सह, अमरदीप, प्रमोद कुमरा, पारुल, दीपिका, सुशीला, अनुराधा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी