दो मोहल्लों के तीन मकानों से लाखों रुपये, जेवर चोरी

चांदीनगर(बागपत) : ढिकौली गांव में बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों की नकदी समेत जेवरात चुरा

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 12:42 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 12:42 AM (IST)
दो मोहल्लों के तीन मकानों से लाखों रुपये, जेवर चोरी

चांदीनगर(बागपत) : ढिकौली गांव में बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों की नकदी समेत जेवरात चुरा लिये। बदमाशों ने एक मकान में सो रही महिला के कानों से कुंडल झपटकर घायल कर दिया।

चोरों ने शनिवार रात ढिकौली गांव में पहले बो¨वद्र पुत्र विजय के घर धावा बोला। पीड़ित ने बताया कि रात के समय वह अपने क्रेशर पर था और घर पर उसकी मां व भाई थे। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर चार लाख 36 हजार रुपये चुरा लिये। इसके बाद बदमाश पप्पू के घर में घुस गए। कमरे के बाहर सो रही उसकी पत्नी गीता के कानों से कुंडल व सोने की चेन लूट लिये। इसमें महिला घायल हो गई। शोर सुनकर बदमाश दूसरे मोहल्ले में घुस गए। वहां रामपाल पुत्र अतर ¨सह के मकान का ताला तोड़कर चार तोला सोना व पांच हजार रुपयों की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। पीड़ितों ने तहरीर देकर जेवर व नकदी बरामद करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी