145 करोड़ की विकास योजना मंजूर

बागपत: शासन में धूल चाट रही 145 करोड़ के विकास की जिला योजना मंजूर हो गई है। दरअसल, जिला स्तर से भेजी

By Edited By: Publish:Sun, 09 Oct 2016 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 Oct 2016 11:09 PM (IST)
145 करोड़ की विकास योजना मंजूर

बागपत: शासन में धूल चाट रही 145 करोड़ के विकास की जिला योजना मंजूर हो गई है। दरअसल, जिला स्तर से भेजी गई जिला योजना पर शासन ने आपत्ति लगा दी थी। तब बजट नहीं मिलने से बागपत में सड़कों का निर्माण, स्वास्थ्य उप केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों के भवनों का निर्माण अटका हुआ है। फसल उपज बढ़ाने, ¨सचाई से संबंधित कार्य, औद्यानिक खेती बढ़ाने, पर्यटन को बढ़ावा देने के काम, तालाब खुदाई, गांवों में स्वच्छता अभियान को गति देने का काम भी धड़ाम है।

जिला योजना से बजट नहीं मिलने के कारण 20 लोहिया गांवों में भी विकास तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम ठप हैं। मत्स्य पालन, पशुपालन, गरीबों को पेंशन आदि के प्लान परवान नहीं चढ़े हैं, लेकिन अब पैसों की तंगी नहीं रहेगी। सीडीओ जेपी रस्तोगी ने बताया कि जिला योजना में अंकित राशि में अंतर होने के कारण यह अटकी हुई थी। उन्होंने दो दिन पूर्व लखनऊ में प्रमुख सचिव नियोजन के साथ बैठक कर जिला योजना की खामियों को दूर कराकर मंजूर कराई। बताया कि जिला योजना में सबसे ज्यादा 35 करोड़ का प्रावधान सड़कों के निर्माण के लिए कराया गया है। शासन से अब संबंधित विभागों को बहुत जल्द बजट मिलना शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी