शराब तस्करों ने पुलिस को दौड़ाया

बागपत : शराब तस्करों ने शनिवार की रात कई थानों की पुलिस को दौड़ाया। कई घंटे बाद कार निवाड़ा पुलिस चेकप

By Edited By: Publish:Sun, 09 Oct 2016 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 Oct 2016 11:09 PM (IST)
शराब तस्करों ने पुलिस को दौड़ाया

बागपत : शराब तस्करों ने शनिवार की रात कई थानों की पुलिस को दौड़ाया। कई घंटे बाद कार निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट के पास जाम में फंस गई। इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

¨सघावली अहीर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक कार को पुलिस ने चे¨कग के लिए रोकना चाहा, लेकिन चालक ने कार दौड़ा दी। ¨सघावली अहीर इंस्पेक्टर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद बालैनी थाना, बागपत कोतवाली, सीओ क्राइम व सीओ खेकड़ा श्वेताभ पांडेय व सीओ बागपत राजवीर ¨सह ने कार की घेराबंदी शुरू की। चालक कार को बड़ौत में पूर्वी यमन नहर पर ले गया। वहां पुलिस को देखकर चालक ने कार को बागपत की ओर दौड़ा दिया। अंतत: कार निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट के पास धरी गई।

हिरासत में लिये गये दोनों आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब की 15 पेटी लाए थे, लेकिन बीच में पुलिस मिल गई। इसके बाद उन्होंने रास्ते में ही कार से पेटियों को नीचे फेंक दिया। सीओ क्राइम ने बताया कि पकड़ी गई कार में सवार युवक शराब की तस्करी के धंधे से जुड़े हैं। आरोपियों से पूछताछ हो रही है।

chat bot
आपका साथी