ईवीएम की मोबाइल स्कै¨नग तेज

बागपत : विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों के अंतर्गत ईवीएम की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। ईवीएम का रिका

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 11:44 PM (IST)
ईवीएम की मोबाइल स्कै¨नग तेज

बागपत : विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों के अंतर्गत ईवीएम की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। ईवीएम का रिकार्ड रखने के लिए इस बार स्कै¨नग की सुविधा दी गई है। स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय को मोबाइल दिया गया है, इसमें विशेष ऐप है जो ईवीएम में लगे बार कोड स्टीकर को स्कैन करके निर्वाचन विभाग लखनऊ और दिल्ली को भेज देता है। ईवीएम का नंबर उसके अंदर की अन्य गोपनीय कोड बार कोड में ही है। स्कैन करने के बाद ईवीएम से संबंधित विवरण में कोई तकनीकी गलती नहीं होगी और आयोग को सटीक जानकारी मिल जाएगी। स्कै¨नग के बाद विधानसभावार ईवीएम तय करने के बाद उसमें मतदाता संख्या व अन्य विवरण फीड किया जाएगा। एफएलसी आदि प्रक्रिया शुरू होगी। शुक्रवार को जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक शर्मा, वरिष्ठ लिपिक जयपाल ¨सह ने स्कै¨नग कार्य का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी