दक्षता परीक्षा का बेसिक शिक्षकों ने किया बहिष्कार

खेकड़ा (बागपत): बेसिक शिक्षकों की बैठक में शिक्षकों ने प्रशासन की ओर से कराई जा रही दक्षता परीक्षा का

By Edited By: Publish:Sat, 06 Aug 2016 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 06 Aug 2016 11:12 PM (IST)
दक्षता परीक्षा का बेसिक शिक्षकों ने किया बहिष्कार

खेकड़ा (बागपत): बेसिक शिक्षकों की बैठक में शिक्षकों ने प्रशासन की ओर से कराई जा रही दक्षता परीक्षा का कड़े शब्दों में विरोध कर बहिष्कार किया। बताया गया कि बेसिक शिक्षा नियमावली में दक्षता परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है। जिला प्रशासन जानबूझकर परीक्षा कराना चाहता है। शिक्षकों ने परीक्षा में शामिल होने से इंकार किया है।

शनिवार को बीआरसी परिसर में बेसिक शिक्षकों की एक आपात बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि जिला प्रशासन बेसिक शिक्षकों की एक दक्षता परीक्षा कराना चाहता है, जिसका बेसिक शिक्षा नियमावली में कोई प्रावधान नहीं हैं। शासन की ओर से भी ऐसी किसी परीक्षा की जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा कराकर प्रशासन शिक्षकों को बेवजह परेशान करना चाहता है। ऐसी परीक्षा से शिक्षकों के मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचेगी। शिक्षकों ने साफ शब्दों में परीक्षा का बहिष्कार करते हुए, परीक्षा न देने की बात कही है। शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया यदि प्रशासन जबरदस्ती परीक्षा शिक्षकों पर थोपता है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर ¨सह व संचालन ब्लाक अध्यक्ष रूपेश चौधरी ने किया। विजय विमल, राजेंद्र कुमार, लखपत ¨सह, अजय भूप, धर्मेंद्र तोमर, कृष्णपाल ¨सह, आबिदा खातून, ब्रजेश कुमार, रामपाल ¨सह, रामपाल ¨सह, पूनम रानी, आरती, नीलम, पारुल, अनीता, टीना, अंजू, बीना आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी