लोहिया गांव सहवानपुर में डीएम ने सुनी समस्याएं

चांदीनगर(बागपत) : मंगलवार को डीएम हृदय शंकर तिवारी ने लोहिया गांव गौना-सहवानपुर में जनसमस्याएं सुनी।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Jul 2016 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2016 11:47 PM (IST)
लोहिया गांव सहवानपुर में डीएम ने सुनी समस्याएं

चांदीनगर(बागपत) : मंगलवार को डीएम हृदय शंकर तिवारी ने लोहिया गांव गौना-सहवानपुर में जनसमस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उन्हें बिजली, सड़क, पानी निकासी व पेयजल आदि समेत अनेक समस्याएं बताई। सहदेव का कहना था कि गांव में गांव में ग्रामीण शेड्यूल के मुताबिक भी बिजली नहीं मिलने से पशु चारा व पेयजल की समस्या हो रही है। महाबीर ने कहा कि गांव से मुख्य मार्ग तक जाने वाला मार्ग कई सालों से जर्जर है। कई बार ग्राम प्रधान व अधिकारियों से मार्ग निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक मार्ग निर्माण नहीं हो पा रहा है। पानी निकासी व्यवस्था कराने की भी मांग की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ जेपी रस्तोगी, एसडीएम दीपाली कौशिक, बीडीओ अमित कुमार आदि समेत अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी