डाक्टरों के देरी से आने पर दिव्यांगों का प्रदर्शन

खेकड़ा : तहसील परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डाक्टरों की टीम के न आने पर दिव्यांग पूरे दिन परेशा

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 10:51 PM (IST)
डाक्टरों के देरी से आने पर दिव्यांगों का प्रदर्शन

खेकड़ा : तहसील परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डाक्टरों की टीम के न आने पर दिव्यांग पूरे दिन परेशान रहे और इधर-उधर भटकते रहे। गुस्साए दिव्यांगों ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। बाद में दोपहर बाद देरी से पहुंची टीम के आने के बाद ही पंजीकरण का कार्य शुरू हुआ। 45 पात्र दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया।

जनपद की तीनों तहसीलों में दिव्यांगों को विकलांग उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एडिप योजना के तहत कानपुर की संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) की ओर से पात्र दिव्यांगों को विकलांग उपकरण उपलब्ध कराने का कार्यक्रम है। बागपत के बाद मंगलवार को तहसील में उपकरण के लिए शिविर लगाया गया। सुबह ही कई दिव्यांग तहसील परिसर पहुंच गए। प्रशासन की ओर से उनके बैठने, पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था की गई थी। दोपहर तक भी जब डाक्टरों की टीम तहसील में नहीं पहुंची तो वे आक्रोशित हो उठे और डाक्टरों के खिलाफ प्रदर्शन किया। दिव्यांगों का आक्रोश देख एसडीएम दीपाली कौशिक ने सीएमओ से फोन कर स्थिति बताई। इसके बाद दो तीन डाक्टर शिविर में पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण का काम शुरू हुआ। जिला विकलांग कल्याण अधिकारी एनएन अग्निहोत्री ने बताया, कृत्रिम उपकरण के लिए 45 दिव्यांग पात्र पाए गए, जिनका पंजीकरण कर लिया गया है। इनको 40 ट्राई साइकिल, दो व्हील चेयर, 46 बैशाखी, सात स्टिक, एक कान की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले कानपुर में उपकरण तैयार करने का आर्डर दिया जाएगा। करीब डेढ़ माह बाद किसी जनप्रतिनिधि की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी