नाटक और रैली से समझाया एड्स है 'काल'

जागरण संवाददाता, बागपत : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जानलेवा बीमारी एड्स के प्रति जागरूकता के लिए नगर

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 10:48 PM (IST)
नाटक और रैली से समझाया एड्स है 'काल'

जागरण संवाददाता, बागपत : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जानलेवा बीमारी एड्स के प्रति जागरूकता के लिए नगर के एसपीसी डिग्री कालेज में नाटक का मंचन किया गया। सीएचसी से रैली निकाली गई।

एसपीसी डिग्री कालेज में हुई गोष्ठी में प्राचार्य डा. अनिल कुमार व छात्र-छात्राओं ने विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने एड्स जागरूकता पर नाटक का भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर दीपा, सविता, शालू, डा. राजीव चौहान, कमलेश, गौरव, दीप्ति, सुनीता, सुशील, प्रबंधक नीरज चौहान, अजय चौहान आदि उपस्थित थे। यथार्थ जनसेवा ट्रस्ट की ओर से बड़ौत रोड पर गोष्ठी की गई। इसमें गगन गौड़, प्रशांत शर्मा, अजय शंकर शर्मा, नगेश शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, अनिल देव त्यागी, विजय कौशिक आदि उपस्थित थे। सीचसी बागपत से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके डा. प्रमोद कुमार, डा. श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी