अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : एमएम कालेज के मैदान पर सीके नायडू अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुईं

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 11:02 PM (IST)
अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : एमएम कालेज के मैदान पर सीके नायडू अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुईं। प्रतियोगिता में 6 जिले के टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन गौतमबुद्ध नगर, मेरठ व बागपत के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में शुरू हुई विद्यालयी सीके नायडू मंडलीय प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी रोहताश धामा ने किया। उद्घाटन मैच हापुड़ व गौतमबुद्ध नगर की टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हापुड़ की टीम ने 88 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गौतमबुद्ध नगर की टीम ने मैच को 12 ओवर में जीत लिया। अभिषेक, अविनाश, निशांत, नितेश व अक्षय आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दूसरा मैच गाजियाबाद व मेरठ की टीम के बीच हुआ। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम ने 93 रन बनाए। मैच जीतने को मैदान में उतरी गाजियाबाद की टीम मात्र 66 रन पर ढेर हो गई। मेरठ की टीम ने 27 रन से मैच जीत लिया। मैच में सर्वेश, अभिषेक, शोएब, जावेद, कुलदीप, आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा। तीसरा व सबसे रोमांचक मैच बागपत व गौतमबुद्ध नगर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बागपत की टीम ने 164 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। गौतमबुद्ध नगर की टीम 149 रन बना सकी। आकाश, फुरकान, नीरज, अंकुश आदि का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। कालेज प्रधानाचार्य सोहनवीर तोमर, राजेश गौड़, जितेंद्र कौशिक, सुधीर, अशोक तेवतिया, आनंद शर्मा, माया यादव, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

सब जूनियर कबड्डी 30 को

जिला कबड्डी एसो के जिला सचिव सतेंद्र कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को बड़ोली गांव के प्राइमरी स्कूल में सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसमें 16 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। चयनित टीम 2 सितंबर को मेरठ में मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

chat bot
आपका साथी