बैं¨कग योजनाओं की मदद से चमकाएं उद्योग : एलडीएम

खेकड़ा :नगर के बुनकरों ने राष्ट्रीय हथकरघा उद्योग दिवस धूमधाम से मनाया। संगोष्ठी में अग्रणी जिला बैंक

By Edited By: Publish:Fri, 07 Aug 2015 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2015 10:58 PM (IST)
बैं¨कग योजनाओं की मदद से चमकाएं उद्योग : एलडीएम

खेकड़ा :नगर के बुनकरों ने राष्ट्रीय हथकरघा उद्योग दिवस धूमधाम से मनाया। संगोष्ठी में अग्रणी जिला बैंक मुख्य प्रबंधक यतीश कुमार गोयल ने बैंक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा, वे बैंक ऋण की लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्योग को और ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड इंद्रमीत ¨सह ने कहा, केंद्र सरकार ने बुनकरों के लिए यह दिन निश्चित कर बुनकरों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया है। इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा। बुनकर अपना मार्का तैयार करें और मेलों में अपने तैयार माल की प्रदर्शनी लगाएं। उन्होंने बुनकरों से कम्प्यूटर ज्ञान की जरूरत पर भी जोर दिया। टेक्सटाइल निरीक्षक आरबी ¨सह ने भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। अध्यक्षता भारतीय हथकरघा उद्योग के चेयरमैन इरशाद अंसारी ने की। संगोष्ठी में कलस्टर योजना के अध्यक्ष साबीर, सचिव इनाम, शमशाद अंसारी, ताज मोहम्मद, नवाब, यासीन, उस्मान, अलाउद्दीन सलमानी, लियाकत, हारुन, नसीम आदि बुनकर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी