वरुण बोला-मैं मारपीट का बदला लेने के लिए गया था

जागरण संवाददाता, बड़ौत : 'मैं किसी को मारने नहीं गया था। व्यापारी पक्ष ने 23 मई को पिटाई कर दी थी। बा

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 05:52 PM (IST)
वरुण बोला-मैं मारपीट का  बदला लेने के लिए गया था

जागरण संवाददाता, बड़ौत : 'मैं किसी को मारने नहीं गया था। व्यापारी पक्ष ने 23 मई को पिटाई कर दी थी। बाद में मुझे ही जेल जाना पड़ा। तभी से प्रतिशोध की आग में जल रहा था और मैं अपना बदला लेने के लिए व्यापारी के घर गया था। वहां दोनों पक्षों के बीच फाय¨रग हो गई, जिसमें मेरा भाई कपिल मारा गया।' नौ घंटे के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए कपिल के बड़े भाई वरुण ने पुलिस पूछताछ में यही कबूल किया। पुलिस ने उसके व उसके साथी के कब्जे से असलाह व कारतूस भी बरामद किए हैं।

बड़ौत के दिल्ली बस स्टैंड पर 17 जुलाई को लुहारी गांव निवासी वरुण पक्ष व व्यापारी पक्ष के बीच फाय¨रग हो गई थी, जिसमें जेवी इंटर कालेज के पीटीआई बाबूराम प्रधान का बेटा और वरुण का छोटा भाई कपिल मारा गया था। कई दिन पूर्व वरुण पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में पेश हो गया। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने वरुण व उसके साथ विजयराज निवासी लुहारी को नौ घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की। कोतवाल राजेश कुमार वर्मा ने बताया, पूछताछ में वरुण ने स्वीकार किया कि वह ही घटना को अंजाम देने गया था। इस दौरान कपिल समेत उसके कई और साथी थे। 23 मई को व्यापारी पक्ष के राजेश अग्रवाल व विकास ने उसकी पिटाई कर दी थी और उसके विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज करा दिया था। जेल से जमानत पर बाहर आए वरुण ने बदला लेने के लिए 17 जुलाई को व्यापारी पक्ष पर हमला बोल दिया, जिसमें कपिल की गोली लगने से मौत हो गई और राजेश व विकास गोली लगने से घायल हो गए थे, जो अब जेल में हैं। इसके अलावा उसके साथी विजयराज ने बताया ने बताया कि घटना के समय वह भी मौजूद था और उसने भी फायर झोंके थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो तमंचे, एक डंडा, भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा व्यापारी पक्ष के दीपक व अनिल के विरुद्ध कुर्की की तैयारी शुरू हो चुकी है। नोटिस तामील कराया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी