चुनाव में शराब बांटने वालों का होगा बहिष्कार

बड़ौत : शहर के डीएस भवन में हुई सर्व समाज सुधार समिति के सम्मेलन में जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 10:45 PM (IST)
चुनाव में शराब बांटने वालों का होगा बहिष्कार

बड़ौत : शहर के डीएस भवन में हुई सर्व समाज सुधार समिति के सम्मेलन में जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि यदि कोई भी प्रत्याशी चुनाव में शराब बांटता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सुखवीर भगवानपुर ने कहा कि चुनाव नजदीक आ गए हैं। उम्मीदवारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन मतदाताओं को बटोरने के लिए उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी शराब बांटने की रणनीति बनाई है। समाज को पथभ्रष्ट करने वाले ऐसे प्रत्याशियों को आइना दिखाना चाहिए। समाज में नई क्रांति लाने के लिए हम सभी को मिलकर ठोस कदम उठाने होंगे। समिति के राष्ट्रीय संयोजक लोकेंद्र हेवा ने कहा, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होगा। यदि कोई प्रत्याशी युवाओं को नशे की ओर ले जाता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए। हेवा के इस निर्णय पर समिति ने मुहर लगा दी। सम्मेलन का संचालन धर्मपाल गिरी ने किया। इस मौके पर संयोजक ओमवीर जोगी, कृष्णपाल, डा. महावीर, सूबेदार यशपाल, राजकुमार, पालेराम, तेजपाल, हरदेव, नीरज सैनी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी