ड्रा में निकले 25 किसानों के मोबाइल

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : उत्पादन मंडी समिति की ओर से 5 हजार से अधिक की राशि का माल मंडी समिति को बेचने

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2015 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2015 11:00 PM (IST)
ड्रा में निकले 25 किसानों के मोबाइल

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : उत्पादन मंडी समिति की ओर से 5 हजार से अधिक की राशि का माल मंडी समिति को बेचने पर लकी ड्रा का कूपन दिया गया था। मंडी परिसर में एसडीएम ने ड्रा में निकलने 25 मोबाइल किसानों को दिए।

मंडी समिति की ओर से किसानों को हाईटेक व सुविधा देने के लिए नई नई योजनाएं चलाई जा रही है। इस बार समिति की ओर से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया था। सचिव ने बताया कि समिति को पांच हजार से अधिक की फसल बेचने वाले किसान को लकी ड्रा का कूपन दिया गया था। दो दिन पूर्व मेरठ में लकी ड्रा निकाला गया। जिसमें क्षेत्र के 25 किसानों के मोबाइल निकले हैं। गुरुवार को सभी किसानों को मंडी परिसर में एसडीएम नरेंद्र ¨सह व सचिव ने प्रोत्साहन स्वरूप मोबाइल दिया। एसडीएम नरेंद्र ¨सह ने किसानों को बेहतर खेती करने व फसल को मंडी समिति को बेचने की अपील की।

chat bot
आपका साथी