विद्युतापूर्ति नहीं होने से क्षुब्ध छात्रों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खेकड़ा : नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पिछले कई माह बिजली आपूर्ति बा

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 11:46 PM (IST)
विद्युतापूर्ति नहीं होने से क्षुब्ध छात्रों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खेकड़ा : नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पिछले कई माह बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली के बिना न तो प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है और अन्य विभागीय कार्य भी ठप है। इससे क्षुब्ध छात्रों ने संस्थान में एकत्र होकर प्रशिक्षण का बहिष्कार कर ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी, यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं कराई गई तो हाईवे जाम कर आंदोलन को मजबूर होंगे।

मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र अपनी कक्षा छोड़कर बाहर निकल आए और प्राचार्य से बिजली आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की। प्राचार्य एसके जैन ने बताया कि संस्थान में पिछले कई माह से बिजली नहीं है। वे कई बार अधिशासी अभियंता समेत अन्य उच्च अधिकारियों से भी लिखित में शिकायत कर चुके हैं। तहसील दिवस में भी दिया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई अधिकारी यहां की खैर खबर लेने नहीं आया। इससे क्षुब्ध छात्रों ने ऊर्जा निगम अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में सचिन, सलमान, दीपक, इसरार, फारुख, राजकुमार, प्रीति, श्रुति, मोनिका, तनु आदि शामिल रहे। उधर, उर्जा निगम के एसडीओ हेमंत गुप्ता ने बताया ग्रामीण स्तर की बिजली होने की वजह से फीडर को बिजली नहीं मिल पा रही थी। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी