बुवाई से पूर्व डोलबंदी करा कराया जाए कब्जा परिवर्तन

जागरण संवाददाता, बागपत : बड़ौत तहसील के बुढेड़ा गांव के लोगों ने डीएम को पत्र देकर डोलबंदी के लिए तीन

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 05:53 PM (IST)
बुवाई से पूर्व डोलबंदी करा
कराया जाए कब्जा परिवर्तन

जागरण संवाददाता, बागपत : बड़ौत तहसील के बुढेड़ा गांव के लोगों ने डीएम को पत्र देकर डोलबंदी के लिए तीन टीम बढ़ाकर बुवाई से पूर्व कब्जा परिवर्तन कराकर चकबंदी प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग की। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस संबंध में कई बार मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है।

बुधवार को बुढेड़ा गांव के सैकड़ों लोग डीएम से मिले। बताया कि गांव की लगभग 1200 एकड़ रकबे में से 400 एकड़ भूमि चकबंदी के बगैर रह गई थी, जिसका सीमाकंन हो चुका है। 900 एकड़ जमीन का सीमांकन पूर्ण हो चुका है और 300 एकड़ जमीन डोलबंदी से वंचित है। बताया कि किसानों की गेहूं की फसल कट चुकी है और गन्ने की बुवाई का समय चल रहा है। ऐसे में बुवाई से पहले ही डोलबंदी कराकर कब्जा परिवर्तन जरूरी है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग सार्वजनिक संस्थाओं और ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। यह लोग चकबंदी प्रक्रिया में व्यवधान डाल रहे हैं। इससे यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराई जाए। इस मौके पर कृष्णपाल, ब्रजपाल सिंह, रामवीर, राम सिंह, आत्माराम, पदम सिंह, राम निवास, धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी