बारिश से फीकी पड़ी होली के रंगों की रौनक

खेकड़ा : बारिश के बाद बढ़ी ठंड से होली के त्योहार की रंगत फीकी पड़ गई है। बाजारों में दुकान सिर्फ देखन

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 10:36 PM (IST)
बारिश से फीकी पड़ी होली के रंगों की रौनक

खेकड़ा : बारिश के बाद बढ़ी ठंड से होली के त्योहार की रंगत फीकी पड़ गई है। बाजारों में दुकान सिर्फ देखने को लगी रहीं, इक्का-दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर नजर आए। इस बार दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

दो दिन पूर्व हुई बारिश से मौसम में ठंड का इजाफा हुआ। दो दिन बाद होली का त्योहार है। जिसके लिए बाजारों में रंगों की दुकान सज चुकी हैं। लेकिन ठंड के चलते दुकानों पर ग्राहकों का टोटा रहा। दुकानदार सुमेर, चुनमुन, मोहित ने बताया, इस बार बारिश होने से रंगों की खरीदारी कम हो रही है। होली पर बच्चे रंगों का ज्यादा प्रयोग करते हैं, लेकिन बारिश से बढ़ी ठंड में वे पानी से होली नहीं खेल पाएंगे। जिससे हर साल होने वाली दुकानदारी से इस बार काफी कम होगी। दुकानदारों को लागत पूरी करने के लिए भी मुश्किल हो रही है।

chat bot
आपका साथी