कूड़े से मुक्त हो गया श्मशान घाट..पौधरोपण आज

बागपत : श्मशान घाट स्थल रविवार को पूरी तरह कूड़े से मुक्त हो गया। स्थल पर मिट्टी डाल दी गई। सोमवार को

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 11:57 PM (IST)
कूड़े से मुक्त हो गया श्मशान घाट..पौधरोपण आज

बागपत : श्मशान घाट स्थल रविवार को पूरी तरह कूड़े से मुक्त हो गया। स्थल पर मिट्टी डाल दी गई। सोमवार को डीएम समेत कई गणमान्य लोग वहां पौधरोपण करेंगे।

दैनिक जागरण की ओर से उठाया गया श्मशान घाट स्थल की साफ सफाई और उसके शीघ्र निर्माण का अभियान साकार रूप ले लिया। दो महीने पहले श्मशान घाट स्थल से कई वर्षो से पड़ा कूड़ा हटाने का कार्य शुरू हुआ था। कूड़ा इतना था कि उसने पर्वत श्रृंखला का रूप ले लिया था। इसे हटाने में काफी दिन लग गए। वहीं शनिवार को डीएम की डांट फटकार का इतना असर हुआ कि जिस कार्य में कई सप्ताह से लापरवाही बरती जा रही थी उसे 24 घंटे में पूरा कर दिया गया। रविवार को श्मशान घाट स्थल पूरी तरह से साफ नजर आने लगा। स्थल कूड़े से मुक्त हो गया और वहां मिट्टी डालकर पौधरोपण योग्य बना दिया गया। डीएम धनलक्ष्मी के. आज यानी सोमवार को यहां पौधरोपण करेंगी। इसमें जनपद के कई गणमान्य लोग भी शिरकत करेंगे।

बनेगा श्मशान घाट स्थल तक रास्ता

पक्का घाट मार्ग से श्मशान घाट स्थल तक रास्ते का निर्माण होगा। डीएम ने आश्वासन दिया कि रास्ते का पक्का निर्माण होगा। जिससे बारिश आदि में आने जाने में परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी