गर्भवती को पीटने पर कोख में मरे दो नवजात

जागरण संवाददाता, बागपत : ढिकौली गांव में पुरानी रंजिश में फौजी ने छह माह की एक गर्भवती के साथ मारपीट

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 01:40 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 01:40 AM (IST)
गर्भवती को पीटने पर कोख में मरे दो नवजात

जागरण संवाददाता, बागपत : ढिकौली गांव में पुरानी रंजिश में फौजी ने छह माह की एक गर्भवती के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता के गर्भ में दो बच्चे पल रहे थे। घटना के बाद पीड़िता की हालत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में मरे हुए दो नवजात पैदा हुए। पीड़ित दंपती दोनों शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया।

चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव निवासी संजीत ने एसपी कार्यालय पर बताया कि गांव में एक युवक से उनकी रंजिश चल रही है। युवक का एक भाई सेना में तैनात है। वह दीपावली पर छुट्टी में घर आया हुआ था। दीपावली की शाम लगभग छह बजे उसकी अनुपस्थिति में फौजी उसके घर पहुंचा और पुराने मुकदमे में समझौता न करने पर उसकी पत्नी सरिता के साथ मारपीट कर दी। इससे सरिता की हालत गंभीर रूप से खराब हो गई। उसे मेरठ के सिरोही नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसने मरे हुए दो नवजात को जन्म दिया। इस बाबत उसने चांदीनगर थाना पुलिस को भी अवगत कराया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। पीड़ित दंपती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायती-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

इन्होंने कहा..

ढिकौली के दंपती की फोन पर बात हुई थी। चांदीनगर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

- जेके शाही, एसपी, बागपत

chat bot
आपका साथी