सड़कों पर रहा बसों का टोटा, यात्री रहे हलकान

जागरण संवाददाता, बड़ौत : भाईदूज के पर्व पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तमाम मार्गो प

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 01:39 AM (IST)
सड़कों पर रहा बसों का टोटा, यात्री रहे हलकान

जागरण संवाददाता, बड़ौत : भाईदूज के पर्व पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तमाम मार्गो पर संचालन व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त रही। हालांकि रोडवेज ने अपनी सारी बसों को वर्कशॉप से बाहर निकाल दिया था, लेकिन फिर भी बसों का टोटा ही रहा।

शनिवार को सुबह से ही सड़कों पर यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया था। दोपहर के समय तो दिल्ली बस स्टैंड, बिनौली बस स्टैंड समेत तमाम बस स्टैंडों पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। घंटों-घंटों तक उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहन न मिल सके। एक बस यदि आती तो सैकड़ों यात्री उसकी ओर दौड़ पड़ते। अजब बात तो यह रही कि डग्गामार वाहन भी शनिवार को नदारद रहे, जिससे यात्रियों की मुसीबत और बढ़ गई।

रोडवेज एआरएम सीपी कमल का कहना है कि उनके यहां रोडवेज की 74 बस हैं तथा अनुबंधित बस 75 हैं, सभी को वर्कशॉप से बाहर निकाल दिया गया था। यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि बसों की कमी रही। फिर भी एक-एक बस ने कई-कई चक्कर लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी